दिल्ली में बारिश के बीच टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय की कक्षाओं में घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं, पानी से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चे टेबल-बेंच पर चढ़ गए जिसका वीडियो सामने आया है। 'आप' ने वीडियो शेयर कर लिखा, "नगर निगम के स्कूल में घुटनों तक पानी, शर्म आ रही है कि नही बीजेपी?"