आरटीआई के अनुसार, दिल्ली में 15-वर्षों में 'लाडली योजना' के लाभार्थियों की संख्या में करीब 50% की कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2008-2009 में योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब सवा लाख थी जो 2024-25 में घटकर 53,000 रह गई। दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक, 2008 से अब तक 13,52,564 लड़कियों ने पंजीकरण कराया है।