दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए प्रमुख सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर लगे बिजली व अन्य खंभों पर मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे जिसका पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी किया है। ये स्प्रे मॉनसून के चार महीने छोड़कर पूरे साल चलेंगे। मिस्ट स्प्रे से पानी की छोटी-छोटी बूंदें हवा में छिड़की जाती हैं जो धूल के कण नीचे गिराती हैं।