दिल्ली सरकार 1-जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं देगी। हालांकि, 15 साल पुराने सीएनजी वाहनों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। पुराने वाहनों की पहचान पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरों से की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े जाने पर वाहन ज़ब्त किए जाएंगे और स्क्रैपिंग सेंटर भेजे दिए जाएंगे।