Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली में वायु गुणवत्ता हुई बदतर, कई इलाकों में 450 के करीब पहुंचा AQI
short by उमंग शुक्ला / on Friday, 8 November, 2024
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बदतर हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान आनंद विहार में एक्यूआई 415, मुंडका में 428, बवाना में 440, आईटीओ में 349, जहांगीरपुरी में 437 और रोहिणी में 439 दर्ज किया गया।