शालीमार बाग (दिल्ली) स्थित फोर्टिस अस्पताल में 30-वर्षीय शख्स के पेट से 8 सेंटीमीटर लंबा चम्मच निकाला गया है।
एंडोस्कोपी के ज़रिए यह चम्मच निकाला गया व प्रकिया करीब 30 मिनट तक चली। वेब पोर्टल 'हिन्दुस्तान' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शख्स ने गलती से चम्मच निगल लिया था जो उसकी आंत में फंस गया था।