दिल्ली सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को एलान किया कि राजधानी में 3-किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने वालों को अब ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसमें केंद्र सरकार की ₹78,000 की सब्सिडी के साथ दिल्ली सरकार की ओर से ₹30,000 अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इसके अलावा 1-किलोवॉट पर ₹10,000 की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।