दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'अपना घर आवास योजना' के तहत पेश किए गए 152 फ्लैट्स शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के 1-घंटे में ही बिक गए। इसमें नायक पुरम के 76 मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) और नरेला के 76 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) के फ्लैट शामिल थे। डीडीए को इससे ₹100 करोड़ की आय की उम्मीद है।