दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम के निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। मामले में पूछताछ के लिए एसीबी ने दिल्ली की 'आप' सरकार के दौरान मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के समन जारी किया है। आरोप है कि 'आप' सरकार के दौरान ₹2,000 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ।