नाइट फ्रैंक की प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स (PGCI) Q2 2025 रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट सेक्टर में बेंगलुरु ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े भारतीय शहरों को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु में प्राइम रियल एस्टेट की कीमतें सालाना 10.2% की दर से बढ़ीं। इसके बाद मुंबई (8.7%) और दिल्ली (3.9%) का स्थान है।