दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड के 18,737 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस संशोधन के साथ 1 जनवरी-2025 से महंगाई भत्ते की दर 53% से बढ़ाकर 55% कर दी गई है जिससे पेंशनभोगियों को वित्तीय सहायता मिलेगी।