दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलान किया है कि दिल्ली की 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए किसी भी तरह की एनओसी की ज़रूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में डिस्कॉम को आदेश दे दिए गए हैं। पहले कच्ची कॉलोनियों के लोगों को डीडीए से एनओसी लेनी पड़ती थी।