दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सामने पुराने वाहनों को ईंधन न देने के आदेश के अनुपालन में असमर्थता जताई है। सरकार ने ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम में खामियों, पूरे एनसीआर में बैन न लागू होने के कारण पड़ोसी ज़िलों से ईंधन खरीदारी की आशंका और वाहनों से प्रदूषण के खिलाफ मौजूदा उपायों का हवाला दिया है।