प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे जिससे कश्मीर पहली बार रेल मार्ग के ज़रिए बाकी देश से जुड़ेगा। दिल्ली से कश्मीर तक अभी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी और यात्रियों को कटरा से ट्रेन बदलनी पड़ेगी। दिल्ली-कटरा आरक्षित रेल यात्रा में कम-से-कम ₹340 और कटरा-श्रीनगर रेल यात्रा में अभी कम-से-कम ₹660 का खर्च आएगा।