दिल्ली और हैदराबाद समेत देश के कई बड़े शहरों में सोमवार को जियो का नेटवर्क डाउन हो गया जिससे हज़ारों यूज़र्स प्रभावित हुए। इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल सिग्नल और जियो फाइबर सेवाएं समेत सभी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाउन डिटेक्टर पर 12,000 से ज़्यादा यूज़र्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है।