दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को मौसम का मिज़ाज अचानक बदल गया और तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। गौरतलब है कि आज सुबह ही दिल्ली के अलीपुर, आनंद विहार, द्वारका सेक्टर-8 और दिलशाद गार्डन समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी।