Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश के कारण कई जगह टूटे पेड़, मेट्रो स्टेशन में भरा पानी
short by Vipranshu / on Saturday, 17 May, 2025
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई जिसके कारण कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिर गए व जलभराव हुआ है। दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल व नोएडा सेक्टर-9 में पेड़ व उनकी टहनियां टूटकर गिरीं जिसके कारण लोगों को आवाजाही में समस्या हुई। वहीं, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में जलभराव की खबर भी सामने आई।