दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह आंधी के साथ भारी बारिश के चलते करीब 100-फ्लाइट्स लेट हो गईं और 40-फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी कर फ्लाइट्स की जानकारी लेने को कहा है। गौरतलब है, आईएमडी ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 70-80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की आशंका जताई है।