सीबीआरई और एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस साल जनवरी-जून के बीच 3,960-लग्ज़री मकान बिके हैं जो पिछले साल की समान अवधि से 3 गुना अधिक है। बकौल रिपोर्ट, इस दौरान लग्ज़री हाउसिंग सेगमेंट में साल-दर-साल 85% की वृद्धि हुई। रिपोर्ट में मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में ₹6 करोड़ की कीमत वाले मकान लग्ज़री कैटगरी में रखे गए हैं।