Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दूल्हे ने 2 दुल्हनों संग गुजरात में एक ही मंडप में लिए फेरे, पिता-दादा ने भी की थीं 2 शादियां
short by अपर्णा / on Tuesday, 20 May, 2025
नवसारी (गुजरात) में एक दूल्हे ने 2 दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में फेरे लिए जिसका वीडियो सामने आया है। शख्स 16-साल तक दोनों महिलाओं संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था। दरअसल, नवसारी के आदिवासी कुकणा समाज में दो पत्नियों की परंपरा वर्षों से प्रचलित रही है और शख्स के पिता व दादा भी 2 शादियां कर चुके हैं।