एक रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी संजय कपूर ऑटोमोटिव दिग्गज सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे जिसका बाज़ार पूंजीकरण ₹34,000 करोड़ है। संजय के अभिनेत्री व पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर संग दो बच्चे (समायरा व कियान) हैं जबकि उनका प्रिया सचदेव के साथ 6 साल का एक बेटा (अज़ारियस) है। बकौल रिपोर्ट्स, संजय की बहनें मैनेजमेंट की भूमिका में आ सकती हैं।