साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने कहा है कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो टीमें कम टेस्ट मैच खेलती हैं उनके लिए ज़्यादा टेस्ट मैच आयोजित कराने चाहिए। इसके साथ ही टी20 मैच होने चाहिए और विश्व कप से एक महीने पहले सभी टीमों को वनडे खेलना चाहिए।