एसबीआई सिक्योरिटीज़ के सुदीप शाह ने कहा है कि दिवाली से पहले बैंक निफ्टी 60,000 का स्तर छू सकता है। उन्होंने आगे कहा, "एफएफएल, एबॉट इंडिया, इंडिगो और एमसीएक्स इंडिया के शेयरों में आगे अच्छी तेज़ी की संभावना दिख रही है। ये सभी शेयर वर्तमान में अपने-अपने ऑल टाइम हाई पर या उसके आस-पास कारोबार कर रहे हैं।"