Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
देशभर में ज़मीन की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया मसौदा विधेयक
short by रौनक राज / on Wednesday, 28 May, 2025
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग ने देशभर में ज़मीन की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए मसौदा विधेयक जारी किया है। कानून बन जाने के बाद यह विधेयक 117 साल पुराने प्री-कॉन्स्टिट्यूशन रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की जगह लेगा। केेंद्र सरकार ने इस मसौदा विधेयक को लेकर 25 जून 2025 तक लोगों के सुझाव आमंत्रित किए हैं।
read more at Instagram