Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर में होगी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें
short by खुशी / on Tuesday, 5 August, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर-2025 में लॉन्च होगी जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ट्रेन में 16 कोच होंगे और टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट, अटेंडेंट बटन, मॉड्यूलर पैन्ट्री, सीसीटीवी और चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। बकौल वैष्णव, इसका किराया आम आदमी के बजट के अनुकूल होगा।