आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और ऐक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉज़िट (एफडी) पर ब्याज़ दरों में कटौती की है। तीनों ने ₹3 करोड़ से कम की एफडी पर 10 से 20 बेसिस पॉइंट तक ब्याज़ दर कम की। 1 साल से कम और 15 महीने तक की एफडी पर आईसीआईसीआई ने 6.70% से 6.50% जबकि एचडीएफसी ने 6.60% से 6.50% ब्याज़ दर घटाई।