डीडी न्यूज़ ने एक सर्वे के हवाले से बताया है कि भारत में गाली देने वालों में नंबर 1 दिल्ली है जहां 80% लोग गाली देते हैं। इस सर्वे में दिल्ली के बाद पंजाब (78%), उत्तर प्रदेश (74%), बिहार (74%), राजस्थान (68%) और हरियाणा (62%) का स्थान है। वहीं, देश में सबसे कम (15%) गाली जम्मू-कश्मीर के लोग देते हैं।