देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल ने कहा है, "हमने दक्षिण और पश्चिम भारत से कोविड-19 के जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की है, वे बहुत गंभीर नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "4 वैरिएंट मिले हैं जिनमें LF.7 सीरीज़, XFG सीरीज़, JN.1 सीरीज़ और NB.1.8.1 सीरीज़ शामिल हैं।"