एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन में इस साल भारी वृद्धि हुई है। यूपीआई के ज़रिए औसत दैनिक लेनदेन जनवरी में ₹75,743 करोड़ से बढ़कर जुलाई में ₹80,919 करोड़ हो गया जबकि अगस्त में उछाल के साथ यह ₹90,446 करोड़ पर पहुंच गया है। बकौल रिपोर्ट, इस अवधि के दौरान एसबीआई ने ₹5.2 अरब लेनदेन किया।