Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दोषियों को सज़ा मिले लेकिन आम लोगों को खामियाज़ा न भुगतना पड़े: पहलगाम हमले पर पाक नागरिक
short by रघुवर झा / on Saturday, 26 April, 2025
पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान वापस लौटने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए लेकिन आम लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े। मोहम्मद रशीद नामक शख्स ने कहा, "दोनों तरफ के आम लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मुट्ठीभर आतंकवादी माहौल खराब करते हैं।"
read more at भाषा