स्टील पाइप निर्माता कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को दूसरे दिन करीब 1.3 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹77-82 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के तहत ओएफएस व फ्रेश शेयर मिलाकर कुल 6,58,53,657 शेयर बेचे जाएंगे। मनीकंट्रोल के अनुसार, संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर ग्रे मार्केट में 12-13% पर कारोबार कर रहे थे।