रिपोर्ट के मुताबिक, यूरो (यूरोपियन करेंसी) को पछाड़कर सोना दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा फॉरेक्स एक्सचेंज रिज़र्व असेट बन गया है। बकौल रिपोर्ट, सबसे ज़्यादा सोना अमेरिका के पास (8133-टन) है। इसके बाद जर्मनी (करीब 3400-टन), इटली (करीब 2500-टन), फ्रांस (करीब 2500-टन), रूस (करीब 2400-टन) इस लिस्ट में हैं। वहीं, भारत के पास 880-टन सोना है।