दूसरों को नौकरी खोजने में मदद करने वाले प्लेटफॉर्म Indeed और Glassdoor की जापानी मूल कंपनी 'रिक्रूट होल्डिंग्स' अपने 1,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है। कंपनी के ज्ञापन के अनुसार, इस कटौती का असर रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, ग्रोथ व ससटेनेबिलिटी टीमों पर पड़ेगा। यह कटौती कंपनी के एआई इंटीग्रेशन की ओर बढ़ते रुझान के बीच हो रही है।