Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिसंबर तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट्स में होगी 10-20% की बढ़ोतरी: रिपोर्ट
short by Monika sharma / on Friday, 18 April, 2025
मनीकंट्रोल हिंदी के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां 2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10% से 20% तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह बीते 6 साल में चौथी बार होगा जब बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में इज़ाफा करेंगी।