देहरादून (उत्तराखंड) में सोमवार देर रात स्थानीय बीजेपी नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, नेगी के दोस्त की एक समुदाय विशेष की महिला से दोस्ती थी जिसको लेकर नेगी और मुज़फ्फरनगर (यूपी) के रहने वाले अज़हर त्यागी के बीच रंजिश थी। बकौल पुलिस, त्यागी ने नेगी को बहाने से बुलाकर गोली मार दी।