Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दो दिन में 23% चढ़ा Ola Electric का शेयर, Q1 में ₹428 करोड़ के घाटे के बावजूद बना रॉकेट
short by Tanya Jha / on Tuesday, 15 July, 2025
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर लगातार दो दिनों में 23% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं, ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टिट्यूशनल ने प्राइस सेल रेटिंग बरकरार रखते हुए कहा कि जून तिमाही में घाटा अनुमान से कम रहा।