ऑप्टिकल और डिजिटल टेक कंपनी स्टरलाइट टेक के शेयर लगातार दूसरे कारोबारी दिन 'रॉकेट' बने हुए हैं। इस तेज़ी से निवेशकों की पूंजी 37% से अधिक बढ़ गई। गौरतलब है, एआई की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए स्टरलाइट टेक ने अगली पीढ़ी का डेटा सेंटर सॉल्यूशन्स लॉन्च किया है जिसमें हाई परफॉर्मेंस वाले फाइबर और कॉपर केबलिंग सॉल्यूशन्स हैं।