Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दो महीने में डबल हुए इस डिफेंस स्टॉक के शेयर, आज लगा अपर सर्किट
short by Vipranshu / on Friday, 16 May, 2025
पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ के शेयर शुक्रवार को 20% के अपर सर्किट के साथ ₹1,817.40 पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया है। गौरतलब है कि पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ दो महीने पहले करीब ₹881 पर था और तब से इसमें 100% (2X) से अधिक की तेज़ी आई है।