हैदराबाद (तेलंगाना) में सोमवार को सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर चश्मदीदों ने बताया, "धमाका इतना तेज़ था कि वहां काम कर रहे मज़दूर 100 मीटर दूर जाकर गिरे थे।" चश्मदीदों के मुताबिक, विस्फोट के चलते रिएक्टर यूनिट तबाह हो गई है।" हादसे में बचे एक मज़दूर ने कहा, "मैं समय से फैक्ट्री से बाहर आ गया था।"