न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी जियोलॉजिस्ट माइकल रैम्पिनो और उनकी टीम ने धरती के रहस्यों का पता लगाने के लिए एक स्टडी की थी। धरती की एक भूगर्भीय 'धड़कन' होती है जो हर 2.75 करोड़ साल में आती है। इस दौरान ज्वालामुखी, भूकंप, टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल, समुद्री स्तर में बदलाव जैसी विनाशकारी घटनाएं होती हैं।