कर्नाटक के धर्मस्थल केस में 2003 में बेटी के लापता होने का दावा करने वाली महिला सुजाता भट ने अब कहा है कि अनन्या नाम की उनकी कोई बेटी थी ही नहीं। सुजाता के मुताबिक, ऐक्टिविस्ट गिरीश मत्तान्नावर और टी जयंती ने उन्हें ऐसा कहने को कहा था। बकौल सुजाता, एक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उन्हें यह बयान देना पड़ा।