कर्नाटक के एक धर्मस्थल में रेप पीड़िताओं की लाश ठिकाने लगाने के मामले में नया गवाह सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गवाह ने दावा किया कि उसने 15 साल पहले एक लड़की को दफनाते देखा था जिसका शव 'थोड़ा सड़ चुका' था। पूर्व सफाई कर्मचारी ने कहा था कि उसे कई शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया।