एमएस धोनी की फिटनेस और बैटिंग ऑर्डर को लेकर लाइव शो में सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा बहस करते दिखे। आकाश ने धोनी की उम्र और प्रदर्शन पर सवाल उठाए जबकि रैना ने उनका बचाव करते हुए कहा कि धोनी फिट हैं और छक्के मारते हैं। बहस में संजय बांगर भी शामिल हुए और धोनी की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए।