पेरिस ओलंपिक्स में तीरंदाज़ी के मिक्सड इवेंट में भारत की अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा की जोड़ी ने इंडोनेशिया को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। अंकिता और धीरज ने 5-1 से यह मुकाबला जीतते हुए अंतिम 8 में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरे सेट में 38-38 से बराबरी की।