बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने 'आप की अदालत' में 'पहलगाम हमले से पहले बाबा ने पर्ची क्यों नहीं निकाली?' सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "श्रीकृष्ण को भी पता था कि महाभारत होगी लेकिन क्या वह टाल पाए? हम भाग्य नहीं टाल सकते। अगर विधि के लेख को टाल दे तो मैं ही विधाता न बन जाऊं।"