सिंगर ध्वनि भानुशाली ने हाल ही में अपना हाउस टूर कराया जिसका वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है। हाउस टूर के दौरान उन्होंने दिखाया कि उनके घर में हनुमान चालीसा की बड़ी सी पेंटिंग लगी है और बताया कि घर का यह हिस्सा उनका फेवरेट है। ध्वनि ने कहा कि वह अपने पिता के साथ रोज़ाना सुबह वहां बैठती हैं।