महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने देश के 7 बड़े रेलवे स्टेशनों पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से लैस एआई कैमरे लगाने का फैसला किया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका के जवाब में बताया कि ये सिस्टम नई दिल्ली, हावड़ा, पुणे, चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरु सिटी, अहमदाबाद जंक्शन और मुंबई सीएसटी स्टेशन पर लगाए जाएंगे।