नए संसद भवन में शुक्रवार को एक बंदर घुस गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, "नए संसद भवन के नाम से मशहूर 'मोदी मैरियट' में आज 'मंकी बात' हुई।" वीडियो में बंदर संसद भवन की एमपी लॉबी में रखी टेबल-कुर्सियों पर चढ़ा दिखा। हालांकि, बंदर द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं है।