नए संसद भवन के गज द्वार पर खड़ा पेड़ संख्या एक (सिल्वर ट्रम्पेट) को सुरक्षा कारणों से हटाया जाएगा। एसपीजी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग में संभावित बाधा माना है। सीपीडब्ल्यूडी, एसपीजी और दिल्ली वन विभाग की देखरेख में इस पेड़ को परिसर के भीतर प्रेरणा स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा। यह लगभग सात साल पुराना पेड़ है।