एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से अथाह नकदी मिलने के मामले में केंद्र सरकार मॉनसून सत्र में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है। बकौल रिपोर्ट, भारत के तत्कालीन सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा के इस्तीफे से इनकार करने पर उनके खिलाफ संसद में महाभियोग की प्रक्रिया चलाने की सिफारिश की थी।